केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में बुनियादी ढांचे पर खर्च को अगले वित्त वर्ष में लगभग 11 फ़ीसदी बढ़ाने का एलान किया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में बुनियादी ढांचे पर खर्च को अगले वित्त वर्ष में लगभग 11 फ़ीसदी बढ़ाने का एलान किया है.निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस तरह बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़कर 3.4 फ़ीसदी हो गया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अगले साल बुनियादी ढांचे पर 11,11,111 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने का एलान किया है. यह मौजूदा वित्त वर्ष से 11.11 फ़ीसदी अधिक है. वित्त मंत्री ने ये भी दावा किया है कि पिछले चार सालों के दौरान बुनियादी ढांचे पर निवेश तिगुना हो गया है.
बजट भाषण की ख़ास बातें
- “वित्त वर्ष 2025 में बुनियादी ढांचे के लिए परिव्यय बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है.”
- “मैं आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव करती हूं.”
- “2024-25 में राजकोषीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान है.”
- “चालू वित्त वर्ष में केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.8% रहने का अनुमान है.”
- “घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.”
- “जुलाई में पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के लक्ष्य का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत करेगी.”
- “यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा.”
- “आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा.”
- “कृषि क्षेत्र की और वृद्धि के लिए, सरकार फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में सार्वजनिक और निजी निवेश को और बढ़ावा देगी.”
- “कोविड के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ. 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे.”
- “भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर भारत और दूसरे देशों के लिए भी एक परिवर्तनकारी कदम है.”