10 किलो गांजा जब्त कर आरोपी के विरूद्ध 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH ओडिशा से एक युवक 10 किलोग्राम गांजा लेकर सूरजपुर जिला पहुंचा था। सप्लाई करने से पहले ही जिले की रामानुजनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से गांजा जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई की। जब्त गांजे की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। सूरजपुर पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में 20 जनवरी को रामानुजनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सूरजपुर की ओर से गांजा लेकर बिक्री करने हेतु आमगांव खदान की ओर आने वाला है।
इस पर रामानुजनगर पुलिस सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना हुई। पुलिस टीम ने ग्राम साल्ही आमगांव में घेराबंदी कर सूर्यकांत पिता जोगी उम्र 32 वर्ष निवासी तेनतुलिया पल्ली थाना खण्डोपोड़ा जिला नयागढ़ ओडिशा को पकड़ा। इसके कब्जे से 10 किलो गांजा पाया गया, जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है। मामले में गांजा जब्त कर आरोपी के विरूद्ध 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, एएसआई मनोज पोर्ते, विशुनदेव पैंकरा, माधव सिंह, प्रधान आरक्षक विजय केरकेट्टा, हंसराम कनेडिया, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, अमलेश्वर सिंह, गणेश सिंह, प्रवीण मिंज, गजेन्द्र सिंह, कौशलेन्द्र सिंह व दीपक यादव सक्रिय रहे।