गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों के उपयोग को बढावा देने की दिशा में मार्केट मोड योजना अंतर्गत क्रेडा की नई पहल
अब सौर संयंत्र स्थापित करने हेतु मार्केट मोड योजना के तहत् क्रेडा के जोनल एवं क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा अनुदान की स्वीकृति तथा विगुक्ति की सम्पूर्ण प्रक्रिया
120 दिवस के स्थान पर 67 दिवस में पूर्ण। प्रदेश के विभिन्न जिलों के 38 हितग्राहियों के यहां सौर संयंत्र की स्थापना हेतु
राशि रू. 36.25 लाख की अनुदान स्वीकृति जारी।
Raipur chhattisgarh VISHESH
Report manpreet singh : योजनांतर्गत अनुदान स्वीकृति की प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए अनुदान स्वीकृति का अधिकार क्रेडा के संबंधित जोनल / क्षेत्रीय कार्यालयों को प्रत्यायोजित किया गया है। “अब अनुदान की स्वीकृति प्रधान कार्यालय के स्थान पर संबंधित जोनल/क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा जारी की जायेगी तथा संयंत्र स्थापना हेतु अनुदान स्वीकृति एवं विमुक्ति की सम्पूर्ण प्रक्रिया 120 दिवस के स्थान पर 67 दिवस में पूर्ण होगी।” इसके तहत् स्वीकृक्ति योग्य सही आवेदन प्राप्ति के अधिकतम 15 दिवस के भीतर अनुदान स्वीकृति तथा संयंत्र स्थापना के अधिकतम 22 दिवस उपरात अनुदान का भुगतान सीधे संबंधित हितग्राही के खाते में किया जाना निर्धारित किया गया है।
इससे अनुदान की स्वीकृति क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर होगी तथा प्रदेश की जनता को इसका त्वरित लाभ भी प्राप्त होगा। मार्केट मोड योजनांतर्गत सौर संयंत्रों की स्थापना हेतु किसी प्रकार की जानकारी हेतु कंडा द्वारा श्री आकाश शर्मा, सहायक अभियंता, श्री राकेन्दु तिवारी उप अभियंता, श्री अनिल साहू उप अभियंता को नोडल अभियंता नामित किया गया है।
अनुदान स्वीकृक्ति हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, पहचान पत्र, पते का प्रमाण, बैंक पास बुक, 2 पासपोर्ट साईज फोटो की स्वप्रमाणित प्रति के साथ प्रोसेसिंग शुल्क क्रेडा के संबंधित जिला कार्यालय में जमा किया जाना होगा। सौर संयंत्रों की स्थापना हेतु ऑफलाईन / ऑनलाईन आवेदन भरने संबंधी सहायता हेतु श्री पुनेश साहू, कनिष्ठ सहायक मो.न.-8602092346 से कार्यालयीन समयावधि समय प्रातः 10.00 बजे से शाम 05.30 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।
योजनांतर्गत सोलर पॉवर प्लांट स्थापना हेतु 21 हितग्राहियों, सोलर जनरेटर की स्थापना हेतु 06 हितग्राहियों, सोलर वॉटर हीटिंग संयंत्र की स्थापना हेतु 11 हितग्राहियों इस प्रकार अनुदान स्वीकृति के लंबित कुल 38 प्रकरणों पर राशि रू. 36.25 लाख रूपये के अनुदान स्वीकृतियां भी जारी की जा चुकी है। हितग्राहियों के नाम निम्न है :-