छात्रावास-आश्रमों के संचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा

कार्यभार संभालते ही दिए सचिव सह आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

छात्रावास-आश्रमों के संचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा कार्यभार संभालते ही दिए सचिव सह आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

Raipur chhattisgarh VISHESH

Report manpreet singh आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त सचिव सह आयुक्त श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने कार्यभार संभालते ही आज वीडियो कांफेसिग के माध्यम से बैठक लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ सहायक आयुक्तों एवं परियोजना प्रशासकों को विभाग की कार्यशैली में कसावट लाने के निर्देश दिए।

श्री दुग्गा ने कहा कि छात्रावास-आश्रमों में सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। छात्रावास-आश्रमों में शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। 10वीं एवं 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत होना चाहिए। बच्चों की पढ़ाई से संबंधित कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

परीक्षा परिणाम संतोषजनक ना होने पर संबंधित सहायक आयुक्त पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस सबंध में सहायक आयुक्तों को निर्देशित किया गया कि छात्रावास-आश्रमों में पदस्थ प्राचार्यों, शिक्षकों एवं अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें। बच्चों की पढाई से कोई समझौता नहीं होगा। इसके अलावा छात्रावास-आश्रमों में साफ-सफाई, पौष्टिक भोजन एवं पढ़ाई की उचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए। आपन कहा कि सभी विभागीय योजनाओं की उचित मॉनीटरिंग की जाए ताकि कोई भी पात्र अभ्यर्थी योजना का लाभ पाने से वंचित ना रहे। छात्रावास एवं आश्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पौष्टिक भोजन एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं भली-भांति मिलें, इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जानी चाहिए। साथ ही छात्रावास-आश्रमों में कैश चुक उपस्थिति पंजी एवं अन्य सभी आवश्यक अभिलेखों का उचित संधारण किया जाना चाहिए।

इसके अलावा प्रयास एवं एकलव्य के बच्चों का आईआईटी, एनआईटी, IIIT, इंजीनियरिंग, MBBS आदि परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम और भी बेहतर हो, इस दिशा में आवश्यक सुधार किए जाने के निर्देश दिए गए। बच्चों की हॉबी के अनुसार उन्हें बेहतर कॅरियर चुनने हेतु काउसलिंग की व्यवस्था कराई जाए।

इसके अलावा बैठक में देवगुड़ी एवं अन्य विभागीय योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी ली गई। साथ ही सभी अधूरे निर्माण कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। छात्रावास-आश्रमों से संबंधित सभी निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए। पीएम जनमन योजना के संबंध में आपने बताया कि यह योजना पीवीटीजी के संर्वागीण विकास की दिशा में केन्द्र सरकार की एक महत्ती योजना है। अतः योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु सभी नोडल विभागों को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस संबंध में जमीनी स्तर पर वास्तविक सर्वे कर निर्धारित लक्ष्यों को समयसीमा में पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *