आज नागपुर प्रवास पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, कृषि सुधार बिल पर आयोजित प्रेसवार्ता में शामिल होंगे
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, कोरोना संक्रमण के बीच सीएम भूपेश बघेल आज नागपुर प्रवास पर रहेंगे। सीएम बघेल आज सुबह 11 बजे रायपुर से रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल नागपुर प्रवास के दौरान कृषि सुधार बिल पर आयोजित प्रेसवार्ता में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में देशभर के बड़े कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद सीएम बघेल दोपहर 3.30 बजे रायपुर लौटेंगे।
बता दें कि किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की वेब बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान कांग्रेस ने विरोध के लिए रणनीति तैयार की है जिसके अनुसार कांग्रेसी घर-घर जाकर कानून के खिलाफ हस्ताक्षर कैंपेन चलाएंगे। 26 सितंबर को सोशल मीडिया में स्पीक फार फार्मर कैंपेन चलाया जाएगा और 29 सितंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे। 10 अक्टूबर को रायपुर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा