राजधानी रायपुर के कैफे में हुक्का पीते मिले 28 रईसजादे – आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले भी दो गिरफ्तार.
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : राजधानी के एक कैफे में 28 रईसजादे हुक्का पीते पकड़े गए है। वहीं 2 युवकों को आईपीएल का सट्टा खिलाने पर भी गिरफ्तार किया गया है। देर रात सिविल लाईन थाना पुलिस ने दबिश देकर हुक्का पीते 28 युवकों को पकड़ा है। लेकिन इन पर महामारी एक्ट नहीं लगाया गया है।कार्रवाई के दौरान लगातार सदर बाजार निवासी हीरक बारमेड़ा व हिलोर बारमेड़ा के मोबाइल में लगातार कॉल और मैसेज आ रहे थे। चेक करने पर हीरक बारमेड़ा द्वारा क्रिकेट एक्सचेंज और क्रिकबज ऐप व हिलोर बारमेड़ा द्वारा क्रिकबज एवं क्रिकेट लाइन गुरु ऐप के माध्यम से सट्टा खिलाने का खुलासा हुआ। दोनों आईपीएल क्रिकेट मैच मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रत्येक ओवर रन एवं बॉल देखकर हार-जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 का के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। साथ ही उनसे मोबाइल और 1 लाख 23 हजार रुपए जब्त की गई।