तेलीबांधा आने वालों की संख्या लगभग ड़ेढ़ हजार – वाटर स्पोर्ट्स, फाउंटेन जैसी सुविधाओं के कारण बढ़े टूरिस्ट.
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : बूढ़ातालाब में जो सुविधाएं और जिस तरह का डेकोरेशन है, वैसा फिलहाल शहर के अन्य स्पॉट्स पर नहीं है, यही वजह है कि यहां विजिट करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वाटर मोटर बाइक, अट्रैक्टिव लाइटिंग, वॉक करने के लिए बड़ा और चौड़ा पाथवे यंगस्टर्स को काफी पसंद आ रहा है। सुरक्षा के लिहाज से तालाब के हर कोने की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ तेलीबांधा तालाब की सुविधाएं आज भी वहीं हैं जो पांच साल पहले थी। सालों से तेलीबांधा घूमने पहुंच रहे लोग अब नए माहौल और सुविधाओं की तलाश में बूढ़ातालाब जाना पसंद कर रहे हैं
कई सालों से यंगस्टर्स के फेवरेट स्पॉट में पहली पोजिशन पर रहे तेलीबांधा तालाब में अब रोजाना डेढ़ से दो हजार रायपुरियंस ही आ रहे हैं। वाटर मोटर बाइक, अट्रैक्टिव लाइटिंग, म्यूजिकल फाउंटेन, किड्स प्ले जोन और ओपन जिम जैसी खूबियों की वजह से लोग तेलीबांधा और कटोरा तालाब जैसी जगहों के बजाय बूढ़ातालाब घूमने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं।