तेज गति से मोटर साइकिल चलाने वाले 03 मोटरसाइकिल चालकों को 2000-2000 का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई किया गया।
Raipur chhattisgarh VISHESH
Report manpreet singh सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में रायगढ़ पुलिस यातायात जागरूकता के साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में 7 जनवरी को थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा टाउन पेट्रोलिंग दौरान लैलूंगा-पत्थलगांव मार्ग पर तेज गति से मोटर साइकिल चलाने वाले 3 मोटरसाइकिल चालकों के 2000-2000 का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई किया गया।
थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा लैलूंगा के प्रमुख चौक चौराहों पर तीन सवारी, तेज गति से वाहन चलाने वाले, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल का उपयोग करने वाले, मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों को चेक किया जा रहा था। इसी दरम्यान थाना प्रभारी ने तीनों युवकों को तेज गति से वाहन चलाते हुए पकड़ा और थाने लाये। जहां उन्हें कड़ी समझाइश देते हुए दोबारा पकड़े जाने पर बाइक की जब्ती के साथ मोटर व्हीकल एक्ट और वैधानिक कार्रवाई करने की हिदायत देकर थाने से छोड़ा गया है।