हार्दिक पटेल ने कहा कांग्रेस में रहकर मैंने अपने राजनीतिक और सामाजिक जीवन के तीन साल बिगाड़ दिए.

Read Time:2 Minute, 0 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : हार्दिक पटेल ने कहा कि जब इस्तीफा देने की बात आई तो बड़ी हिम्मत से देना पड़ा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहकर मैंने अपने राजनीतिक और सामाजिक जीवन के तीन साल बिगाड़ दिए. कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने पुरानी पार्टी की आलोचना की और इसे जातिवादी बताया. गुरुवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए हार्दिक पटेल ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर कई आरोप लगाए. पार्टी को जातिवादी बताते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास के लिए उनके पास कभी कोई विजन नहीं है, इसके विपरीत पार्टी के नेता नकारात्मकता से भरे हुए हैं.

हार्दिक पटेल ने कहा, “कोई उद्योगपति अपनी मेहनत से बना है, अगर कोई उद्योगपति मेहनत करता है तो हम उसपर ये लांछन नहीं लगा सकते कि सरकार उसको मदद कर रही है.” उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस पर मुझे जो भरोसा था, उसपर न वो खरे उतरे न मैं खरा उतर पाया. न मुझे काम करने का मौका मिला न उन्होंने मुझे कभी काम दिया. हमनें काम मांगा तभी तो उनको समस्या आ गई, अगर पद मांगा होता तो शायद दे देते.”कांग्रेस में रहकर मैंने अपने राजनीतिक और सामाजिक जीवन के तीन साल बिगाड़े, मैं अगर बाहर भी होता तो प्रदेश के हितों के लिए और भी ज्यादा काम कर सकता था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %