शासकीय नौकरी में रहते अवैध रूप से 70 करोड़ की संपत्ति बनाई, देश सेवा करते हैं शासकीय कर्मचारी… या घर में नोटों की फैक्ट्री लगाते हैं, तेलंगाना का असिस्टेंट कमिश्नर पकड़ाया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : हैदराबाद, तेलंगाना पुलिस के एक अधिकारी के पास 70 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति बरामद हुई है. राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो ने कई छापों के बाद इसका खुलासा किया है. नरसिम्हा रेड्डी नाम के इस अधिकारी ने 1991 में एक इंस्पेक्टर के तौर पर पुलिस विभाग जॉइन किया था. असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर उसका प्रमोशन कुछ ही समय पहले हुआ है और वो मल्काजगिरी में पोस्टेड है.
एसीबी ने नरसिम्हा रेड्डी को स्पेशल कोर्ट के सामने पेश कर दिया है. मेडिकल टेस्ट के बाद उसकी रिमांड की मांग की जाएगी. एसीबी के डायरेक्टर जनरल पूर्णचंद्र राव के दफ्तर की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक नरसिम्हा रेड्डी की संपत्ति का पता लगाने के लिए राज्य की 25 जगहों पर छापे मारे गए. ये छापे वारंगल, जनगांव, नालगोंडा, करीमनगर और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में मारे गए. इन छापों में एसीबी को नरसिम्हा रेड्डी की बड़ी संपत्तियों का खुलासा हुआ है.
गौरतलब है कि तेलंगाना के एक अन्य भ्रष्टाचार के मामले में भी एसीबी ने इसी महीने बड़ी कार्रवाई की है. इंश्योरेंस मेडिकल सर्विसेज की पूर्व निदेशक और एक अन्य अधिकारी से जुड़े 4.47 करोड़ रुपये की अघोषित रकम जब्त की गई. आईएमएस की पूर्व निदेशक देविका रानी की 3.75 करोड़ रुपये की अघोषित रकम और ईएसआई फार्मासिस्ट नागा लक्ष्मी की 72 लाख रुपये की रकम जब्त की गयी. यह रकम वाणिज्यिक और रिहायशी संपत्ति खरीदने के लिए यहां साइबराबाद इलाके में एक रियल एस्टेट कंपनी में निवेश की गयी