मेयर एजाज ढेबर पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चाएं तेज
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार का सामना वर्तमान महापौर एजाज ढेबर को झेलना पड़ रहा है। कांग्रेस के सदस्यों ने महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की चर्चा कर रहे है। राजधानी की सभी 70 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को करारी हार का सामना करना पड़ा।
कांग्रेस काउंसिल के सदस्यों ने मेयर और कंपनी पर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया l भाजपा के सभी निर्दलीय और नए पार्षद इस मौके का इंतज़ार कर रहे थे। जिसका नतीज़ा कुछ दिनों बाद जल्द देखने को मिलेगा। जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव लेकर पार्षद दल निर्णय लेगा और एजाज ढेबर के खिलाफ खुला खेल खेलेगा। ये वही कांग्रेस संगठन एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजी के इस्तीफे की तैयारी कर रहा था। दूसरी ओर, मेयर एजाज ढेबर पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी हैं।