प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही इस्तीफे का दौर शुरू : महाधिवक्ता सतीश वर्मा और संविदा में प्रमुख सचिव पद पर नियुक्त डॉ. आलोक शुक्ला ने इस्तीफा दिया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही इस्तीफे का दौर शुरूप्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद अब महाधिवक्ता सतीश वर्मा और संविदा में प्रमुख सचिव पद पर नियुक्त डॉ. आलोक शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है.
महाधिवक्ता वर्मा ने राज्यपाल को इस्तीफा भेज दिया है. वहीं, भूपेश बघेल सरकार में संविदा में प्रमुख सचिव पद पर नियुक्त डॉ. आलोक शुक्ला ने देवेंद्र नगर ऑफिसर कॉलोनी में मिले अपने बंगले को खाली कर लिया है.
डॉ. शुक्ला दो ट्रक में बंगले से पूरा सामान लेकर टेमरी अपने निजी आवास पर ले गए हैं. डॉ. आलोक अपने संविदा में नियुक्ति पत्र को लेकर आज अपना त्यागपत्र मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन अमिताभ जैन को सौंप दिया है. उम्मीद है कि आज कल में कुछ और संविदा पर चल रहे ब्यूरोक्रेट अपना इस्तीफा दे सकते हैं.