39वें स्थापना दिवस समारोह में एसईसीएल जनसम्पर्क विभाग को मिला पुरस्कार

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH भारत सरकार के स्पेशल कैम्पेन 3.0 में कोयला मंत्रालय की सभी 14 कंपनियों में जनसम्पर्क एवं प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में एसईसीएल रहा अव्वल

02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चले भारत सरकार के विशेष अभियान 3.0 जनसम्पर्क एवं सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों पर प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में एसईसीएल ने उम्दा प्रदर्शन किया है। कोयला मंत्रालय अंतर्गत सभी कोल एवं लिग्नाइट कंपनियों में एसईसीएल प्रथम स्थान पर रही है। अभियान के दौरान एसईसीएल की गतिविधियों में 159 ट्वीट, 20 प्रेस रिलीज़, 22 लाभार्थी विडियो, 03 बेस्ट प्रैक्टिस विडियो, दूरदर्शन मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ पर विशेष रिपोर्ट का प्रसारण, पीआईबी नई दिल्ली द्वारा प्रेस रिलीज़ आदि शामिल रहीं।

कंपनी की इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एसईसीएल जनसम्पर्क विभाग को 39वें स्थापना दिवस समारोह में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा के करकमलों से पुरस्कृत किया गया। सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा के साथ मंच पर एसईसीएल निदेशक मण्डल से निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना श्री एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) श्री देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री जयंत कुमार खमारी सहित एसईसीएल के पूर्व सीएमडी एवं निदेशक गण एवं श्रमसंघ प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इसके अलावा विशेष अभियान 3.0 अंतर्गत बेस्ट एरिया के लिए एसईसीएल गेवरा क्षेत्र एवं न्यू इनीशिएटिव के लिए एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र को भी पुरस्कार से नवाज़ा गया।

जनसम्पर्क अधिकारी
एसईसीएल बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *