ऑपरेशन पी-हंट मे 12 लोगों को अरेस्ट किया गया

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH केरल पुलिस ने राज्य में चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट चलाने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ रखा है। इस ऑपरेशन पी-हंट नाम दिया गया है। शनिवार को पुलिस की ओर से राज्य भर में कई जगह छापेमारी की गई। इस दौरान गिरफ्तारियां हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने अपने राज्यव्यापी अभियान के तहत 12 लोगों को अरेस्ट किया है।

बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री देखने और साझा करने के आरोप मे इन्हें गिरफ्तार किया गया l केरल पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य भर में कुल 46 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 123 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं। इसके लिए पुलिस में एक अलग विंग का गठन किया गया, जिसका नाम है – काउंटरिंग चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन यानी सीसीएसई टीम।

पुलिस ने सबसे अधिक चार गिरफ्तारियां मलप्पुरम जिले से की है। इसके बाद इडुक्की और कोच्चि शहर से दो-दो अलाप्पुझा और एर्नाकुलम ग्रामीण इलाके से एक-एक शख्स को गिरफ्तार किया है। केरल पुलिस ने राज्य में बच्चों के साथ बढ़ रहे इस तरह के अपराध पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन पी-हंट की शुरूआत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *