गाजियाबाद की फरीदनगर केनरा बैंक ब्रांच में खोले गए संदिग्ध बैंक अकाउंट से एक महीने में 70 लाख रुपये की विदेशी फंडिंग : यूपी एटीएस को लेकर पुख्ता सबूत मिले
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH लखनऊ, यूपी में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से फंडिंग हो रही l केनरा बैंक का ये अकाउंट गाजियाबाद के रहने वाले रियाजुद्दीन के नाम खुला था. गाजियाबाद की फरीदनगर की केनरा बैंक ब्रांच में खोले गए संदिग्ध बैंक अकाउंट से एक महीने में 70 लाख रुपये की विदेशी फंडिंग की गई थी. मार्च 2022 से अप्रैल 2022 के बीच 70 लाख रुपये की विदेशी फंडिंग के यूपी एटीएस को सबूत मिले हैं. यूपी एटीएस को इसको लेकर पुख्ता सबूत मिले .
इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हाल ही में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों से मिले इनपुट के आधार पर हुआ है. इसी इनपुट के आधार पर बीते दिनों यूपी ATS गाजियाबाद के फरीदनगर तक पहुंची, जहां कैनरा बैंक की एक ब्रांच में उसे संदिग्ध खाते (अकाउंट) का पता चला. जबकि, बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले इजहारुल हुसैन का मोबाइल नंबर इस बैंक अकाउंट में लिंक था. पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के जरिए रियाजुद्दीन और इजहारुल हुसैन बड़े हमले की प्लानिंग के लिए फंडिंग कर रहे थे.