छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन का चुनाव : परमानंद जैन ने अध्यक्ष पद का नामांकन भरकर दावेदारी प्रस्तुत की

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन का चुनाव घोषित हुआ है जिसमें 2290 राइस मिलर 26 नवंबर को मतदान करेंगे। नामांकन 10. 11. 2023 तक होगा ।नाम वापसी 15. 11. 2023 तक है। चुनाव चिन्ह का आवंटन 16 .11. 2023 को है जबकि मतदान की तिथि 26. 11. 2023 को रविवार सुबह 10 से शाम 6:00 बजे सरस्वती शिशु मंदिर ,देवेंद्र नगर, रायपुर में होगा
मतगणना भी उसी दिन होगी तथा अध्यक्ष पद का निर्वाचन घोषणा उसी दिन किया जाएगा
चुनाव सिर्फ अध्यक्ष पद का हो रहा है इसमें परमानंद जैन ने प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. परमानंद जैन पूर्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन में प्रदेश प्रवक्ता पद पर थे तथा वर्तमान में कैट के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में सलाहकार तथा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं
राइस मिल में आज सबसे बड़ी समस्या कस्टम मिलिंग फंड को लेकर है इसमें सभी राइस मिलर तकलीफ में है। परमानंद जैन अध्यक्ष बनने पर शासन प्रशासन से सेतु का काम कर समस्या का निराकरण करेंगे तथा राज्य हो या केंद्र दोनों शासन प्रशासन से मिलकर राइस मिलों को आ रही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।
आज के नामांकन फार्म के समय परमानंद जैन,मुरली अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल ,प्रमोद तायल ,विनोद शर्मा, संस्कार अग्रवाल ,आयुष अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे
छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिलीप अग्रवाल तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल अग्रवाल उपस्थित थे। धन्यवाद
परमानंद जैन
प्रत्याशी अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मीलर्स एसोसिएशन
फोन 7869116880

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *