कोमाखान में डेढ़ करोड़ से भी अधिक का गांजा जब्त, ट्रक से हो रही थी तस्करी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : महासमुंद, ‘शुक्रवार को गांजा जब्त करने में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टेमरी फारेस्ट नाका के पास कोमाखान पुलिस ने ट्रक क्रमांक आरजे 02 जीए 5686 से 26 बोरियों में 165 पैकेट 8 क्विटंल 10 किलो करीब एक करोड़ 65 लाख रुपए के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम खालिद पिता स्माइल (20) वहीं दूसरा आरोपी साकिर हुसैन पिता सौकत अली (32) है जो अंतराज्यीय गांजा तस्करी कर रहे थे। जिसे पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर एवं अनुविभागीय अधिकारी लीतेश सिंह के दिशा-निर्देश पर कोमाखान थाना प्रभारी प्रदीप मिंज, कौशल साहू सुशील शर्मा, नरेंद्र साहू राजकुमार वर्मा, संतोष संवरा, इंद्रजीत, सरफ्दीन महिला आरक्षक नीरा यादव ने कार्रवाई को अंजाम दिया।