निजी विवाद को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या करने के बाद राजस्थान के भीलवाड़ा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई

Read Time:2 Minute, 12 Second

जयपुर: निजी विवाद को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या करने के बाद राजस्थान के भीलवाड़ा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. वहीं युवक की हत्या के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात कोतवाली थाना क्षेत्र में निजी विवाद को लेकर 22 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद यहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं एहतियात के तौर पर शहर में गुरुवार सुबह तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.22 वर्षीय हिंदू लड़के को कथित तौर पर दूसरे समुदाय के सदस्यों ने चाकू मार दिया था, जब वे अपने छोटे भाई से जुड़े विवाद को सुलझाने गया था. इस घटना के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र में भारी पुलिस तैनाती की गई और अतिरिक्त आरएसी बल को भी बुलाया गया. भीलवाड़ा में युवक की हत्या को लेकर कुछ हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान भी किया है.जिलाधिकारी आशीष मोदी ने एनडीटीवी को बताया कि स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिकारी बीती रात से ही शहर के चक्कर लगा रहे हैं. तनाव को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने समुदाय के नेताओं के साथ बातचीत भी की है. ताकि ये घटना सांप्रदायिक रंग नहीं ले.राजस्थान के करौली, अलवर और जोधपुर से हाल ही में सांप्रदायिक घटनाएं सामने आई थी. वहीं अब भीलवाड़ा में तनाव का माहौल बना हुआ है. राजस्थान पुलिस इन सांप्रदायिक हिंसाओं के बाद से अलर्ट पर है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %