मुख्यमंत्री से जब गौठान की दीदियों ने कहा ’हमन तोर साथ फोटो लेबो‘

Read Time:1 Minute, 34 Second

मुख्यमंत्री ने दीदियों को पास बुलाकर खिंचाई फ़ोटोरायपुर, 10 मई 2022बटवाही गौठान निरीक्षण के दौरान जब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वर्मी खाद उत्पादन का अवलोकन के लिए पहुंचे तो महिलाओं ने उन्हें बताया कि पिछले लगभग 2 वर्षों से गौठान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण करने का कार्य कर रही है। उन्होंने अब तक 2 लाख 31 हज़ार रुपये का खाद बेचा है। विमला तिग्गा ने बताया कि जो आय हुई है उससे रोपा बीड़ा जगाने का काम किये है। खेती बाड़ी का काम करते है, उसका सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रीतम राम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे। जब मुख्यमंत्री लौटने लगे तो महिलाओं ने कहा कि ‘हमन तोर साथ फोटो लेबो‘ तो उन्होंने दीदियों को पास बुलाकर फ़ोटो खिंचाई। इस दौरान दीदियों ने मुख्यमंत्री को जिमीकंद भेंट किया और बताया कि यह गौठान का ही है और बहुत स्वादिष्ट है, इसे जरूर खाएं।क्रमांक: 1004

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %