छग कांग्रेस के नेताओं का जत्था चार्टेड प्लेन से वापस आने के लिए रवाना : आधा दर्जन प्रत्याशियों के नाम दांव-पेंच में फंसे परन्तु कांग्रेस के 54 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा (अगली सूची) देर रात या कल सुबह तक

Read Time:2 Minute, 19 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। वहीं अब लगातार सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं। जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में ​बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को 90 सीटों पर चुनावी मैदान में उतार चुके हैं। वहीं कांग्रेस अब तक सिर्फ 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। जिसके बाद अब कांग्रेस 60 सीटों पर मंथन जारी है। बचे हुए सीटों को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक खत्म हुई । दिल्ली से छग कांग्रेस के नेताओं का जत्था चार्टेड प्लेन से वापस आने के लिए रवाना हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक सूत्रों से जानकारी आ रही है कि आधा दर्जन प्रत्याशियों के नाम दांव-पेंच में फंस गए है मगर कांग्रेस के 54 प्रत्याशियों के नामों की अगली सूची देर रात या कल सुबह तक जारी कर सकती है।

इस बैठक में के सी वेणुगोपाल, अजय माकन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सिंहदेव मौजूद, प्रभारी कुमारी सैलजा, दीपक बैज मौजूद है। बैठक में बाकी बचे हुए 60 सीटों को लेकर चर्चा हो रही है। कयास लगाया जा रहा है कि देर शाम तक 60 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर सकती है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों पर चुनाव होना है। पहले चरण में प्रदेश की कुल 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर रखी है। इसके बाद 17 नवंबर को प्रदेश की कुल 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %