04 व्यक्तियों को आम रोड में दोपहिया वाहनों में स्टंट करते पकड़ा गया

Read Time:2 Minute, 45 Second

 Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत सत्य सांई तालाब के सामने सेंध तालाब पास, परसदा स्थित क्रिकेट स्टेडियम के सामने, ग्राम छतौना स्थित शमशान घाट के सामने तथा सी.बी.डी. बिल्डिंग के सामने अलग-अलग 04 व्यक्तियों द्वारा आम रोड में दोपहिया वाहनों में स्टंट किया जा रहा था, जिससे उनके एवं दूसरों के साथ दुर्घटना होने एवं मानव जीवन को संकट में डाले जाने की प्रबल संभावना उत्पन्न हो रही थी।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मंदिर हसौद व राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए मधु बघेल, बीरा रेड्डी परशुराम, सुधीर धृतलहरे एवं मुकेश चन्द्राकर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे सेे स्टंट में प्रयुक्त कुल 04 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 593, 594, 595, एवं 596/2023 धारा 279 भादवि. 184 एम.व्ही.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मधु बघेल पिता दुतिया बघेल उम्र 21 साल निवासी पीयूष कॉलोनी म.नं 04 थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर। जप्त- मो०सा० एक्सट्रीम क्रमांक सी जी/22/टी/1341।
  2. बीरा रेड्डी परशुराम पिता गोपाल रेड्डी उम्र 42 साल निवासी म.नं. 382 एचआईजी प्रिमियर सेक्टर 29 नवारायपुर थाना राखी। जप्त- मो०सा० जी.टी.आर. क्रमांक के ए/05/जे आर/1786।
  3. सुधीर धृतलहरे पिता मनोहर धृतलहरे उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र 5 ग्राम छतौना थाना मंदिर हसौद रायपुर जप्त- मो०सा० के.टी.एम. क्रमांक सी जी/04/एन ई/9673।
  4. मुकेश चन्द्राकर पिता नरोत्तम चन्द्राकर उम्र 20 साल निवासी शिव मंदिर के पास रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर। जप्त – मो०सा० यामहा एम.टी. 15 क्रमांक सी जी/07/सी सी/7461।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %