झारखंड से आ रहे 16 चक्का ट्रक क्रमांक पी 32 एलएन 3549 में आटे एवं धान भूसा के बोरियों तथा काले रंग के त्रिपाल से ढककर छिपाकर अवैध 890 पेटी अंग्रेजी शराब तस्करी का मामला , तीन तस्कर गिरफ्तार
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH जगदलपुर, जिले के थाना नगरनार पुलिस ने एक ट्रक से 890 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ ओडिसा बॉर्डर धनपूंजी नाका के पास जांच के दौरान झारखंड से आ रहे 16 चक्का ट्रक क्रमांक पी 32 एलएन 3549 में आटे एवं धान भूसा के बोरियों तथा काले रंग के त्रिपाल से ढककर छिपाकर अवैध अंग्रेजी शराब लाया जा रहा था।
अंग्रेजी शराब कुल 890 पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की पौवा 180 एमएल प्रत्येक पेटी में 48 बोतल, कुल 42 हजार 720 पौवा, 7689.6 लीटर बरामद किया। तीन आरोपित मुकेश कुमार यादव पिता गुलाब, अजय कुमार पिता चंद्रपाल सिंह दोनों निवासी उत्तरप्रदेश एवं दीपू मंडल पिता संतोष मंडल निवासी झारखंड को गिरफ्तार किया गया। थाना नगरनार में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई के उपरांत आज सोमवार को गिरफ्तार आरोपितों को जेल दाखिल कर दिया गया