पूर्व सीएम डॉ रमन ने नई जिम्मेदारी पर जे पी नड्डा और पीएम मोदी को दिया धन्यवाद – ट्वीट कर बोले यह
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : डॉ रमन सिंह ने नई जिम्मेदारी मिलने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जे पी नड्डा जी पार्टी में पुनः महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए आपका हृदय से धन्यवाद। भाजपा के नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं। हम सब मिलकर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने एवं राष्ट्र कल्याण के लिए पूरी शक्ति व ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे।
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद दिया एवं ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी आपके सशक्त नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर व मजबूत हो रहा है। सतत आपके द्वारा दिए जा रहे मार्गदर्शन में हम मिलकर राष्ट्र के विकास एवं पार्टी के जनसेवा के उद्देश्यों को पूरा करेंगे। आपका बहुत-बहुत आभार।