छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी प्रशिक्षण संस्थान, नवा रायपुर के प्रशासनिक भवन निर्माण हेतु शिलान्यास व भूमिपूजन किया गया।
अपेक्स बैंक द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 24 नवा रायपुर का वर्चुअल शिलान्यास आज दिनाँक 27.09.2023 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया। अपेक्स बैंक द्वारा प्रशिक्षण गतिविधियों को और व्यापक और सार्थक बनाने के लिए नवा रायपुर में 2.23 एकड़ भूमि क्रय किया गया। इस भूमि में राष्ट्रीय स्तर के सहकारी प्रशिक्षण संस्थान हेतु प्रशासनिक भवन बनाया जाएगा। इस प्रशिक्षण संस्थान भवन निर्माण की लागत लगभग 9.80 करोड़ को होगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सहकारी प्रशिक्षण संस्थान के वर्चुअल शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपेक्स बैंक के संचालक श्री द्वारिका साहू, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर श्री शंकर ध्रुवा, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग श्री राजेन्द्र साहू, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक श्री के एन कांडे, प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक व अपेक्स बैंक डीजीएम श्री भूपेश चंद्रवंशी , ओएसडी अविनाश श्रीवास्तव, सहकारी जनप्रतिनिधि गण तथा बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।