परिवर्तन यात्रा में खुर्सीपार हत्याकांड पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह

Read Time:2 Minute, 45 Second

कौन सी ताकत है जो छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिकता को भड़का रही है?: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH खैरागढ़। 18/09/2023 भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में आज खैरागढ़ पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आमसभा को संबोधित किया।
इस दौरान पूर्व सीएम सभा को संबोधित करते हुए भिलाई के खुर्सीपार में हुए हत्याकांड को लेकर भूपेश सरकार पर जमकर बरसे।
कांग्रेस सरकार की विफल कानून व्यवस्था और अपराधियों पर भूपेश सरकार के संरक्षण का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि कौन सी ताकत है जो छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिकता को भड़का रही है। अब छत्तीसगढ़ में “हिंदुस्तान जिंदाबाद” बोलने पर हत्या कर दी जा रही है, आखिर कौन सी ताक़त है जिसके बल पर अपराधी इतने बेख़ौफ़ हो गये हैं?
चाहे कवर्धा हो, बीरनपुर हो या खुर्सीपार की यह घटना हो अब इस सबको बढ़ावा देने वाली सरकार को सत्ता से हटाने का वक़्त आ गया है।
साथ ही उन्होंने भाजपा के 15 साल की सरकार में हुए विकास कार्यों को याद दिलाया और पिछले पौने 5 साल में कांग्रेस की सरकार में हुए, भ्रष्टाचार, लूट और बढ़ते अपराध के विरोध में आवाज बुलंद करते हुए जनता से भाजपा को समर्थन देने का आग्रह किया।
खैरागढ़ के बाद परिवर्तन यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कवर्धा पहुंचे वहां भी उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को घेरा।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार के 600 करोड़ के पीडीएस घोटाले, 5000 करोड़ के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के घोटाले और 1300 करोड़ रुपए के गौठान घोटाले से लेकर 229 करोड़ रुपए के गोबर घोटाले तक सभी को गिनाते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %