बस्तर के सरकारी आश्रम में प्यून की मामूली नौकरी करने वाले रमेश ठाकुर ने जीते एक करोड़, ड्रीम 11 पर बनाई थी टीम
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : दंतेवाड़ा, बस्तर के सरकारी आश्रम में प्यून की मामूली नौकरी करने वाले रमेश ठाकुर की जिंदगी रातों रात बदल गई है। इन जनाब को एक करोड रुपए की राशि इनाम में मिली है। दरअसल dream11 नाम के गेमिंग एप पर रमेश ठाकुर पिछले कुछ महीनों से गेम खेला करते थे। अपनी क्रिकेट टीम बनाकर और हाल ही में हुए टी-20 मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम उतारी और एक करोड रुपए का इनाम जीत लिया।
इनकम टैक्स वगैरह की प्रक्रिया पूरी करते हुए 70 लाख रुपए की राशि dream11 के खाते में आ चुकी है और अब उनके एसबीआई अकाउंट में लगातार पैसे आ रहे हैं । जिससे रमेश कुमार की जिंदगी में एक नई चमक आ चुकी है।
रमेश कुमार ठाकुर कुआकोंडा ब्लॉक के जबेली बालक आश्रम में नौकरी करते हैं। समेली में यह रहते हैं । रमेश ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 50 हजार का कर्ज इनपर था। जिसे वह अदा कर चुके हैं और अब आने वाले दिनों में कार खरीदेंगे जिससे अपने बालोद स्थित घर आ जा सकेंगे और परिवार के लोगों की भी आर्थिक मदद करने की सोच रहे हैं