किसानों ने की तुरेंगा में नवीन धान खरीदी उपकेंद्र खोलने की मांग : किसानों की मांग पर संसदीय सचिव ने उचित पहल करने का दिया आश्वासन

Read Time:3 Minute, 18 Second

किसानों ने की तुरेंगा में नवीन धान खरीदी उपकेंद्र खोलने की मांग किसानों की मांग पर संसदीय सचिव ने उचित पहल करने का दिया आश्वासन

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH महासमुंद। ग्राम पंचायत तुरेंगा में नवीन धान खरीदी उपकेंद्र खोलने की मांग को लेकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से किसानों ने मुलाकात की। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने इस दिशा में उचित पहल करने का आश्वासन दिया।
आज सोमवार को लमकेश्वर साहू, रामजी ध्रुव, चंद्रकुमार दीवान, परसादी लाल ध्रुव, चौतराम पटेल, यादराम ध्रुव, शिवलाल ध्रुव, रेवतीरमण पटेल, निरंजन पटेल, देवराज लोधी, शिवकुमार दीवान, शेषराम हरदेव, नवरंग पटेल, नेहरुलाल, डिगेश्वर यादव, राजकुमार पटेल, दुर्गेश दीवान आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान किसानों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सरेकेल में 10 ग्रामों के किसानों द्वारा धान विक्रय किया जाता है। आगामी खरीफ वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी करने का निर्णय लिया गया है। प्रति एकड़ धान खरीदी की मात्रा बढ़ने से उपार्जन केन्द्र सरेकेल में 10 ग्रामों के किसानों को धान विक्रय करने में असुविधा होगी। जिसे देखते हुए ग्राम-तुरेंगा में नवीन धान खरीदी उपकेन्द्र खोलने की नितांत आवश्यकता है। किसानों ने बताया कि खरीफ वर्ष 2022-23 में समिति सरेकेल में 69637.20 क्विंटल धान खरीदी की गई थी। आने वाले खरीफ वर्ष 2023-24 में अनुमानित लगभग 100000.00 क्विंटल (एक लाख क्विंटल) धान खरीदी होगी, जिससे कि एक ही धान खरीदी केन्द्र सरेकेल में किसानों को धान विक्रय करने में असुविधा होगी। ग्राम तुरेंगा में धान खरीदी उपकेन्द्र खोलने से तुरेंगा, जोरातराई, कोलपदर, अमोरी 04 ग्रामों के किसानों को सुविधा होगी। किसानों की सुविधा को देखते हुए ग्राम तुरेंगा में नवीन धान खरीदी उपकेंद्र खोले जाने की जरूरत है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %