महासमुंद के कृषि उपज मंडी में आज संकल्प शिविर, सीएम होंगे शामिल

संसदीय सचिव ने मंडी पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH महासमुंद। शहर के कृषि उपज मंडी में दस सितंबर को संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शिविर की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दस सितंबर को आयोजित शहर के कृषि उपज मंडी में संकल्प शिविर की तैयारियों को लेकर शनिवार को अंतिम रूप दिया गया। वहीं कृषि उपज मंडी में संकल्प शिविर स्थल का चयन होने के बाद संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मौके का मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया। संकल्प शिविर के दौरान बैठक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि के लिए निर्धारित स्थानों का चयन किया गया है। वहीं कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेटिंग के साथ ही मंच व्यवस्था आदि के लिए पूरी तैयारी की जाती रही। इस दौरान कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, पार्षद अमन चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि कृषि उपज मंडी में सुबह 11 बजे विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर आयोजित हैं। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। साथ ही वक्ता के रूप में मुख्यमंत्री के सलाहकार व एआईसीसी के सचिव राजेश तिवारी मौजूद रहेंगे।
00000000000000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *