सलाम रिज्वी – दिल्ली तबलीगी मरकज से लौटे लोगों की सूचना तत्काल दे
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : रायपुर छग राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री सलाम रिज़्वी ने अपील जारी करते हुए कहा है कि जो लोग दिल्ली स्थित तबलीगी मरकज में जाकर वापस आए है वे तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन संबंधित थाने अथवा स्वास्थ्य विभाग को दे तथा कोरोना के बढ़ रहे रोकथाम में स्व स्फूर्त सहयोग करें श्री सलाम रिज्वी ने आगे कहा है कि यदि प्रदेश के किसी भी स्थान पर निवासरत आम लोगों के आसपास रहने वाले कोई भी व्यक्ति लॉक डाउन के पूर्व दिल्ली तबलीगी मरकज से वापस आया हो तथा अपना नाम छुपाया है ऐसे व्यक्ति का नाम पता की सूचना तत्काल शासन प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, संबंधित पुलिस थाना के टोल फ्री नम्बर पर दे सकते है ताकि कोविड 19 कोरोना संक्रमण का रोकथाम किया जा सके