मोदी ने फोन पर लिया वाराणसी का हाल, दी गमछे का प्रयोग करने की सलाह

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : पूरे देश में तेजी से पाँव पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसी के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी भी लगातार सक्रिय हैं और लगातार बैठक कर सरकार के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं.इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से फोन पर बातचीत की लोगों का हालचाल जाना.उन्होंने मास्क की जगह गमछे का प्रयोग करने की सलाह दी. प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से पहले उनका और उनके पूरे परिवार का हालचाल पूछा. इसके बाद प्रधानमंत्री ने कोरोना के वायरस के संक्रमण को लेकर वाराणसी की जनता के बारे में जानकारी लिया.हंसराज विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से मास्क के संबंध में बताया तो उन्होंने कहा कि मास्क केवल डॉक्टरों तथा ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक है. उत्तर प्रदेश में तो आप लोग अपने सर पर गमछा बांधते हैं या तौलिया रखते हैं, उसी से मुंह ढकने की आदत डालने के बारे में सबको सलाह दें. साथ ही प्रधानमंत्री ने आरोग्य सेतु एप के बारे में सबको जानकारी कराने के लिए भी कहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *