एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत महामाया मंदिर परिसर में सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत महामाया मंदिर परिसर रतनपुर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है, जिसका लोकार्पण आज दिनांक 31 अगस्त 2023 को माननीय सांसद श्री अरुण साव लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर के द्वारा श्री रमानाथ पुजारी , परियोजना प्रमुख एनटीपीसी सीपत तथा अन्य गणमान्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ| देश के प्रमुख आस्था के केंद्र में से एक महामाया मंदिर रतनपुर में श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों के सुविधा के लिए एनटीपीसी सीपत के सीएसआर विभाग द्वारा 27 लाख रूपये लागत से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है।
लोकार्पण अवसर पर श्री साव ने कहा कि एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत किया गया यह कार्य माँ महामाया देवी का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों के लिए सुविधाजनक होगा। उन्होंने इस कार्य के लिए एनटीपीसी सीपत की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री रमानाथ पुजारी ने कहा कि एनटीपीसी सीपत द्वारा परियोजना प्रभावित गांवों में बेहतर सुविधा प्रदान करने तथा जीवन शैली में सुधार लाने के लिए सीएसआर विभाग द्वारा विभिन्न कार्य किए जाते हैं| इसी क्रम में आज महामाया मंदिर परिसर में सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण किया जा रहा है| उन्होंने मंदिर ट्रस्ट की सभी पदाधिकारियों का इस कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया| इस कार्यक्रम के दौरान श्री आशीष सिंह ठाकुर, अध्यक्ष (महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट), श्री घनश्याम रात्रे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद रतनपुर, श्री कन्हैया यादव, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद रतनपुर, श्री तीरथ राम यादव, मंडल अध्यक्ष रतनपुर, एनटीपीसी सीपत के अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *