रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष ; शहरवासियों को अब भूखों को भोजन कराने, मवेशियों को चारा देने के बहाने बाहर निकलना महंगा पड़ सकता है। नेक काम करने से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं लेकिन शारीरिक दूरी का पालन कराने यानी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस ने साफ कर दिया है कि मदद निगम या पुलिस के माध्यम से होगी। सेवा के बहाने सड़कों पर झुंड में घूमते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।