प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों का कार्यविभाजन, होरा का कद बढ़ा – छत्तीसगढ़ विशेष परिवार बधाई देता है होरा जी को उनके उज्वल भविष्य के लिए
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया के अनुमोदन के बाद प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों का भी आज कार्यविभाजन कर दिया है। सभी से आग्रह किया गया है कि संगठनहित में सक्रियता से वे अपने कार्य जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। जारी सूची में पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष गुरुमुख सिंह होरा का कद बढ़ा है उन्हें युवा कांग्रेस सेवादल के साथ एनएसयूआर्ई का भी प्रभार सौंपा गया है। प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में वे महंत के करीबी माने जाते हैं।
– उपाध्यक्ष –
गुरमुख सिंह होरा युवा कांग्रेस सेवादल और एनएसयूआई प्रभारी
प्रतिमा चंद्राकर प्रभारी रायपुर शहर जिला
पदमा मनहर प्रभारी बिलासपुर शहर जिला
गिरीश देवांगन प्रभारी दुर्ग शहर जिला और ग्रामीण जिला
भानु प्रताप सिंह प्रभारी जशपुर जिला
चुन्नीलाल साहू प्रभारी बिलासपुर ग्रामीण जिला
अटल श्रीवास्तव प्रभारी पेंड्रा गौरेला मरवाही जिला,
प्रेमचंद जायसी प्रभारी बलौदाबाजार जिला
वीरेश ठाकुर प्रभारी बालोद जिला
जे पी श्रीवास्तव प्रभारी सूरजपुर जिला
– महामंत्री –
रवि घोष प्रभारीप्रशासन
चंद्रशेखर शुक्ला प्रभारी संगठन
द्वारिकाधीश यादव प्रभारी धमतरी जिला
कन्हैया अग्रवाल प्रभारी महासमुंद जिला
थानेश्वर पाटिला प्रभारी कवर्धा जिला
रंजीत कोसरिया प्रभारी गरियाबंद जिला
उत्तम वासुदेव प्रभारी रायगढ़ ग्रामीण
राजेंद्र साहू प्रभारी रायपुर ग्रामीण
आरती सिंह प्रभारी बलरामपुर जिला
यशोवर्धन राव प्रभारी कोंडागांव जिला
रुकमणी कर्मा प्रभारी बीजापुर जिला
फुलकेरिया भगत प्रभारी सरगुजा जिला
पंकज शर्मा प्रभारी राजनांदगांव ग्रामीण जिला
जितेंद्र साहू प्रभारी बेमेतरा जिला
अरुण सिसोदिया प्रभारी राजनांदगांव शहर
अर्जुन तिवारी प्रभारी जांजगीर चांपा जिला
गोपाल थवाईत प्रभारी कोरबा ग्रामीण
द्वितेन्द्र मिश्रा प्रभारी कोरिया जिला
सीमा वर्मा प्रभारी मुंगेली जिला
शाहिद खान प्रभारी कोरबा शहर जिला
रजनू नेताम् प्रभारी बस्तर जिला
पीयूष कोसरे प्रभारी कांकेर जिला
– कार्यकारणी सदस्य –
कैलाश पोयाम प्रभारी नारायणपुर जिला
लालजी चंद्रवंशी प्रभारी भिलाई नगर
शकुन डहरिया प्रभारी समस्त विभाग और महिला कांग्रेस
नीना रावतिया प्रभारी दंतेवाड़ा जिला
प्रीति नेताम प्रभारी जगदलपुर शहर
सुरेंद्र जायसवाल प्रभारी रायगढ़ ग्रामीण विष्णु यादव प्रभारी रायगढ़ शहर