कोरोना संक्रमित मरीज के तीन माह के बच्चे की देखभाल कर रहा नर्सिंग स्टाफ — रायपुर AIIMS से आई मार्मिक तस्वीर
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है, बावजूद इसके कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी बीच राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल से एक बहुत ही मार्मिक तस्वीर सामने आई है। दरअसल अस्पताल की महिला स्टॉक कोरोना संक्रमित मरीज के तीन माह के बच्चे की देखभाल करने में लगे हुए हैं। इस संबंध में एम्स रायपुर के निदेशक डॉ. नितिन नागरकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे अस्पताल में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इनमें से 2 मरीज के साथ उनके बच्चे भी आए थे। एक बच्चा 22 महीने का और एक तीन महीने का है। 3 महीने के बच्चे की देखभाल हमारा नर्सिंग स्टाफ कर रहा है और 22 महीने की बच्चे की देखभाल उसके पिता कर रहे हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 33 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 13 संक्रमित मरीजों को रिकवर कर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, 20 लोगों का इलाज अभी भी रायपुर एम्स में जारी है।