अजीत जोगी ने सीएम को पत्र लिखकर की मांग — लॉकडाउन की अवधि में माफ किया जाना चाहिए वाहन टैक्स
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने सीएम भूपेश बघेल से पत्र लिखकरआग्रह किया है। प्रदेश के यात्री वाहन/टैक्सी/बस ऑपरेटरों के संबंध में आग्रह किया है। जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने इन सभी से एडवांस में लिया जाने वाला एडीशनल टैक्स को माफ किए जाने का अनुरोध किया है। अजीत जोगी ने प्रदेश के पड़ोसी राज्य ओडिशा, झारखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह इन राज्यों में यात्री वाहन/टैक्सी/बस ऑपरेटरों का लॉकडाउन में टैक्स माफ किया गया है, इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की अवधि में टैक्स माफ किया जाना चाहिए। अजीत जोगी ने इस संबंध में कहा कि बिना काम के टैक्स लेना पूर्णतः अनुचित है, इस पत्र के संबंध में जेसीसीजे नेता अमित जोगी ने जानकारी दी है।