लॉकडाउन के बीच नक्सलियों ने की सहायक आरक्षक की बेरहमी से हत्या, लगाया ये आरोप

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :  बीजापुर , कोरोना महामारी और जारी लॉकडाउन के बीच भी नक्सलियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. नक्सलियों ने फिर कायराना हरकत दिखाते हुए सहायक आरक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी है. घटना बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का है ।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात सहायक आरक्षक कुरसम रमेश की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. नक्सलियों ने जवान पर ग्रामीणों का पैसा, बकरा और मुर्गा लूटने के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है. नक्सलियों के नेशनल पार्क एरिया कमिटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *