प्रदेश का पहला जिला अस्पताल, यहां प्रवेश करने वाला हर शख्स होगा सेनेटाइज
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :कवर्धा , नोवेल कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी लाॅकडाउन के बीच कवर्धा जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज, उनके परिजन और वहां काम करने वाले चिकित्सकों से लेकर चैकीदार के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। जिला प्रशासन ने इस सरकारी अस्पताल में के मुख्य प्रवेश द्वार पर सेनिटाईजेंशन एवं डिस्इंफेक्शन चेंबर लगाया हैं। अस्पताल में आने वाला मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाएगा। संक्रमण से बचाने और सुरक्षित रखने के लिए जिला अस्पताल के ये अच्छी शुरूआत है ,अस्पताल में प्रवेश करने से पहले इस चेंबर से होकर गुजरा पड़ेगा। लगभग 10 से 15 सेकेंट के अंदर प्रवेश करने वाला हर व्यक्ति पूरी तरह से सेनिटाईजेंशन हो जाएगा। प्रदेश में संभवतः पहला सरकारी अस्पताल है, जहां आने वाले हर व्यक्तियों को महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए यह सेनिटाईजेंशन एवं डिस्इंफेक्शन चेंबर लगाई गई है
जिला प्रशासन द्वारा कवर्धा में संचालित सौ बिस्तरीय जिला अस्पताल को पुरी तरह से कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए सेनिटाईजेंशन एवं डिसइंफेक्शन चेंबर लगाई गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को विशेष ध्यान में रखते हुए सौ बिस्तरीय जिला अस्पताल को पुरी तरह से सुरक्षित करने को कोशिश की जा रही है। इसे बनाने के लिए जिला प्रषासन द्वारा मात्र 20 हजार रुपए ही खर्च किया गया है। जहां दो लीटर की टंकी लगाई है जिसमें से सेनेटाइजर भरा गया है।