मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने की शेष 10 कोरोना मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना, ट्वीट कर कहा.
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में अब शेष 10 उपचाराधीन कोरोना मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि अब केवल 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि सभी जल्द स्वस्थ होंगे। एम्स रायपुर में जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है,उनमें से 6 मरीजों का टेस्ट लगातार दो दिनों से नेगेटिव आने के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसी तरह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर शेष बचे 10 मरीजों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने भी कोरोना से प्रभावित 6 और मरीजों के पूर्णता स्वस्थ होने की जानकारी देते हुए अपील की है कि सभी सतर्क रहें,घर पर रहें और इस संक्रमण के प्रसार को रोकने में अपना सहयोग बनाए रखें।