लॉक-डाउन के दौरान धारदार चाकू व तलवार लहराते 2 आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट सहित धारा 144 के उल्लंघन में किया गया अपराध दर्ज,अस्पताल परिसर व बाजार में लोगों को डरा-धमका लहरा रहे थे हथियार
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : राजधानी रायपुर में पुलिस ने धारदार चाकू व तलवार लहराते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया व आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की।
आपको बता दे कि मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का जहां आरोपी जसवंत तंगील पिता स्व.नागेश तंगील उम्र 22 वर्ष शास्त्री बाजार के पास लोहे की धारदार तलवार लहराकर आम लोगो को डरा धमका रहा था। आरोपी के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट सहित जिले में लागू धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में IPC की धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
वही दूसरा मामला डीके अस्पताल परिसर स्थित पार्किंग का जहां सार्वजनिक स्थान पर आरोपी छोटू उर्फ कौशल सिंह पिता राजेंद्र सिंह राजपूत उम्र 23 साल नुकीला धारदार चाकू लेकर लोगो को डरा-धमका रहा था जिसकी सूचना मुखबिर से मिलने पर पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना गोलबाजार में आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।