
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 39 में एक गांव के रहने वाले शख्स ने टिक टॉक वीडियो पर लाइक ना मिलने से परेशान होकर अपने घर में फांसी के फंदे से आत्महत्या कर ली। बता दें कि यह मामला सलारपुर गांव में चांद मस्जिद का है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन से टिक टॉक वीडियो पर लाइक न मिलने से परेशान था।
पुलिस ने बताया कि इकबाल नाम के शख्स ने बीती देर रात अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि टिक टॉक वीडियो पर लाइक न मिलने से परेशान था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।