
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :
लक्जरी दफ्तर को त्यागकर टेंट में शिफ्ट हुए प्रदेश पुलिस के मुखिया,डीजीपी,डीएम अवस्थी,टेंट-नुमा दफ्तर में बैठकर ही दर्जन भर से अधिक अफसरों का कर चुके हैं प्रमोशन, कोरोना वायरस के संक्रमण कोरोना को फैलने से रोकने के लिए किए लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी का एक नया ठिकाना बन गया है।
आप को बतादें डीजीपी डीएम अवस्थी ने लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही अपने लग्जरी दफ्तर को त्याग दिया है। डीजीपी ने रायपुर स्थित पुराने पुलिस मुख्यालय परिसर में टेंट बनवाकर बीतें 23 दिनों से इसी टेंटनुमा दफ्तर से ही अपना सारा काम ऑपरेट कर रहे हैं और तो और इस दौरान DGP अवस्थी ने इसी अस्थायी दफ्तर में बैठकर ही दर्जन भर से अधिक अफसरों का प्रमोशन भी कर चुके है..हालांकि इस दौरान वे सोशल डिस्टेंसिंग व तमाम मेडिकल प्रीवेंटिव प्रोटोकॉल का पूरे गम्भीरता से पालन करते नज़र आ रहे हैं।बता दें कि इस नये टेंट वाले दफ्तर में एसी भी नहीं लगा है। माना जा रहा है कि एसी से संभावित संक्रमण फैलने के खतरे को ध्यान में रखते हुए डीजीपी ने ये निर्णय लिया है।गौरतलब है डीजीपी का ये पहल समाज के लिए एक संदेश है, काश हम आप भी लॉक डाउन को इतनी गम्भीरता से लेते तो शायद हम लोग बहुत जल्द ही कोरोना को हरा सकते हैं।