छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने कहा जिन मदरसों का पंजीयन नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने कहा जिन मदरसों का पंजीयन नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे
छत्तीसगढ़ स्टेट वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिजवी ने शनिवार को अहम जानकारी दी। उन्होंने मीडिया को बताया कि ऐसे मदरसे और मस्जिदें जिन्होंने अपना पंजीयन नहीं करवाया है, उनके खिलाफ अब कार्रवाई होगी। उन्होंने साफ किया कि कई बार इन संस्थाओं के प्रमुख सही लेखा-जोखा पेश करने के से बचने की वजह से पंजीयन नहीं करवाते। ऐसे लोगों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। सभी को पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा।
रमजान को लेकर भी एडवायजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि सभी लोग घरों में रहकर ही रमजान के धार्मिक क्रिया कलापों को अंजाम दें। किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम की फिल्हाल मनाही है। सभी धार्मिक स्थल फिल्हाल बंद रहेंगे। लोग घरों में भी लोगों को ना बुलाएं, सोशल डिस्टेंसिंग और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर ही नमाज पढ़ें।