भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर पोस्ट की अपनी युवावस्था और शादी की फोटो
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी #MeAt20 चैलेंज में शामिल हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी युवावस्था और शादी की तस्वीर पोस्ट की है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा है कि जीवन एक टेस्ट मैच की तरह गुजर रहा है। हालांकि अभी 20-20 की तस्वीर साझा कर रहा हूं। ट्वीटर पर शेयर फोटो मुख्यमंत्री की 20 वर्ष उम्र और 21 वर्ष में हुई उनकी शादी की है। दरअसल, कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन के बीच पूरी दुनिया में सोशल मीडिया पर #MeAt20 अभियान चल रहा है। इसमें लोग अपने 20 वर्ष उम्र की फोटो पोस्ट कर रहे हैं। इसी तरह बॉलीवुड कलाकारों ने भी अपनी जवानी की फोटो पोस्ट की है। बॉलीवुड स्टार अली फैजल, लोकगायिका मालिनी अवस्थी, गुल पनाग आदि ने लॉकडाउन के बहाने अपने पुराने दिनों को याद किया है। इनमें कुछ कांग्रेस नेताओं का भी नाम शामिल हो गया है