माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में बड़ा फेरबदल देखे
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में बड़ा फेरबदल हुआ है. कुलपति दीपक तिवारी ने कल ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. और आज राज्य सरकार ने कुलपति पद के दायित्व का प्रभार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं सचिव जनसंपर्क पी. नरहरि को पुन: सौंपा है.
जनसंचार विभाग के प्रोफेसर संजय द्विवेदी को विश्वविद्यालय में कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. श्री द्विवेदी इसके पहले भी कुलसचिव रह चुके हैं. देश में उन्हें ख्यातलब्ध लेखक, पत्रकार और एकादमिशियिन के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने एक दर्जन से अधिक पुस्तकें भी लिखी हैं. श्री द्विवेदी इन दिनों मातृशोक से गुजर रहे हैं.