स्ंसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा-किसानों के हितों के लिए किया जाएगा हरसंभव प्रयास

संसदीय सचिव ने सम्मेलन में किसानों का किया साल-श्रीफल से सम्मान

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH महासमुंद। ग्रामीण सेवा सहकारी सेवा समिति कनेकेरा के तत्वाधान में आयोजित किसान सम्मेलन में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने क्षेत्र के किसानों का साल श्रीफल से सम्मान किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी हितों के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
ग्राम पंचायत शेर में ग्रामीण सेवा सहकारी सेवा समिति द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, नीता साहू, सोसाइटी अध्यक्ष डॉ परमानंद साहू, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर, गोविंद साहू, दिलीप जैन, मंगलू धीवर मौजूद थे। संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार किसानों की हितैषी सरकार है, जो किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद एक किसान हैं और वे उनकी पीड़ा को समझते हैं। इसलिए किसानों से किए गए वादों का बखूबी निभाया जा रहा है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखने का प्रयास किया गया है। नहर लाइनिंग कार्य होने से टेल एरिया तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया गया। जिससे रबी फसल में हजारों हेक्टेयर तक अतिरिक्त सिंचाई होने लगी है। उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले के पैरी परियोजना अंतर्गत सिकासेर बांध से नहरों के माध्यम से पानी महासमुंद जिले में पानी लाने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों की मांग पर उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षित कराया। बाद इसके बजट में सिकासेर बांध से कोडार बांध तक नहर निर्माण के सर्वे के लिए एक करोड़ की राशि का बजट में प्रावधान किया है। इसी तरह किसानों की सुविधा को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े चार सालों में रिकार्ड आठ जगहों पर धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति दिलाई गई है। कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने क्षेत्र के किसान पुनीत राम ओगरे, दसरूराम, बद्रीप्रसाद, कुमार साहू, राजकुमार साहू, हरखराम साहू, शिवचरण, नाथूराम साहू, बल्ला दास, संतोष पटेल, रामलाल यादव, प्रेमसिंग दीवान, महासिंग निषाद, भागवत निषाद, टोमेश्वर साहू, राजू पटेल, केशवराम साहू आदि का साल व श्रीफल से सम्मानित भी किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामू लाल साहू, लखनलाल साहू, दिनेश दुबे, नोकेश्वरी साहू, मन्नूलाल साहू, संतोष ध्रुव, संतोष साहू, सोहन साहू, खोमन साहू, कोमल ध्रुव, एतराम साहू,पुनीतराम, दसरू राम, मदनलाल, भागवत साहू, पुरूषोत्तम यादव, खेदूराम साहू, सेवकराम यादव, पुरूषोत्तम चंद्राकर, राकेश चंद्राकर, प्रीतम यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *