एजाज ढेबर ने पीलिया के संक्रमण पर जताई चिंता,कहा- तत्काल रोकथाम करें       

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ विशेष :  महापौर एजाज ढेबर ने सोमवार को नगर निगम मुख्यालय के अपने कक्ष में आवश्यक बैठक ली। उन्होंने शहर में पीलिया के मरीजों की बढती संख्या पर चिंता व्यक्त की। महापौर ने इस मामले  में जवाबदेही तय कर जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों पर नियमानुसार प्रक्रिया के तहत कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।आयुक्त सौरभ कुमार ने कहा कि वर्तमान में नगर निगम प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सभी नागरिकों को शुद्ध क्लोरीन युक्त पेयजल टंकियों के माध्यम से टेल एण्ड तक निरंतर प्रदान करना है। जोनों के माध्यम से पाइप लाइन को नाली से ऊपर उठाकर सुरक्षित बिछाने चेंज आफ कनेक्शन की कार्यवाही करने, पीलिया प्रभावित वार्डों, मोहल्लों, बस्तियों में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पानी का शुद्धीकरण करने का सरल उपाय बताकर क्लोरीन गोलियां वितरित करने, टंकियों में पानी में क्लोरीन की मात्रा बढ़ाने, उसमें सोडियम हाईपोक्लोराईड की मिक्सिंग आवश्यकतानुसार की जा रही ताकि अंतिम बिन्दु पर 0.2 पीपीएम क्लोरीन के साथ जलप्रदाय तय हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *