राजधानी में छापा मार पुलिस ने पकड़ा जुआ, 7 आरोपी गिरफ्तार, ताश-पत्ती सहित नगदी ज़ब्त
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : राजधानी रायपुर में लॉक-डाउन के दौरान फ़िर एक बार पुलिस ने जुआ पकड़ा है। घटना कबीर नगर थाना क्षेत्र की है जहां पुलिस ने 7 आरोपियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से ताश-पत्ती व नगदी भी जब्त किए गए हैं।
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल ने बताया कि सोमवार शाम गस्त करने निकली पेट्रोलिंग से सूचना मिलने पर अटल आवास के पास EWS में रेड मार 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी व टीम ने तत्काल मामला संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया। आरोपियों के पास से 17,260 रुपए नगदी सहित ताश-पत्ती बरामद की गई।
थाना प्रभारी जयसवाल ने बताया कि कबीर नगर क्षेत्र के निवासी अनिल मिश्रा , विनोद सिंह , मृत्युमजय मिश्रा, अभिषेक मिश्रा , राजेन्द्र सिंह ,प्रिंस कुमार,जयप्रकाश कुंवर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ-साथ जिले में लागू धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में IPC की धारा 188 के तहत ज़ुर्म पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।