रेलवे ट्रैक पर पैदल पेंड्रा से सूरजपुर जा रहे थे 4 लोग — मालगाड़ी की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

Read Time:1 Minute, 48 Second

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरिया , एक मालगाड़ी की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई है वहीं दो मजदूर इस घटना में बाल बाल बचे हैं। जानकारी के अनुसार चार मजदूर रेलवे ट्रैक से होकर पेंड्रा के गोरखपुर से सूरजपुर जा रहे थे। सरकार के भोजन आवास समेत तमाम सहायता के बावजूद मजदूर अपने घरों की ओर रूख कर रहे हैं और कई बार इस प्रकार की अनहोनी का शिकार हो जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उदलकछार व दर्रीटोला के बीच हसदेव जंगल के समीप पोल क्रमांक 941 /17-18 के पास यह घटना हुई है। ये मजदूर लॉक डाउन के कारण वहां फंसे हुए थे। फिलहाल पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई है। बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों सहित अन्य राज्यों में लॉकडाउन के कारण मजदूर फंसे हुए हैं, जिसके कारण बीच बीच में कुछ मौका मिलने ही ये अपने घरों की ओर पैदल ही निकल पड़ते हैं, और जाने अनजाने इस प्रकार की अनहोनी का शिकार हो जाते हैं। सरकार राज्य के अन्य जिलों व अन्य राज्यों के मजदूरों को भोजन आवास की सुविधा उपलब्ध करा रही है और अपील भी कर रही है कि जो जहां है वहीं रहें हालात सामान्य होने की प्रतीक्षा करें, बेवजह के अपनी जान को जोखिम में न डालें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %