महाराष्ट्र सीएम हाउस में तैनात दो महिला पुलिसकर्मी पाई गईं कोरोना पॉजिटिव…मचा हड़कंप
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष ; महाराष्ट्र मुख्यमंत्री आवास वर्षा बंगले पर तैनात महिला पुलिस अधिकारी को कोरोना संक्रमित पाया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का सरकारी आवास है वर्षा. यहां असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. महिला अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और उसके 6 नजदीकी कॉन्टेक्ट को भी क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है.
आपको बता दें कि देश में कोरोना महामारी से मौत का आंकड़ा 600 के पार हो गया है. वहीं कुल मरीजों की संख्या 19 हजार के करीब है. संक्रमण की आशंका को देखते ही सभी केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और दफ्तरों की कैंटीन को तत्काल बंद कर दिया गया है. उधर, सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दिल्ली की बात करें तो रूपनगर के राशन की दुकान का हेल्पर संक्रमित पाया गया है, जिसकी न कोई ट्रैवल हिस्ट्री थी और ना ही हॉटस्पॉट इलाके में गया था. अब राशन लेने वाले डेढ़ हजार लोगों के संक्रमित होने का खतरा पैदा हो गया है.