राजधानी रायपुर में अधिक रेट में सामान बेचने वाले 7 दुकानों के खिलाफ अपराध दर्ज

Read Time:1 Minute, 28 Second
      

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ विशेष : राज्य शासन के नापतौल विभाग ने 20 से 22 अप्रैल के बीच शहर के 139 व्यापारिक संस्थानों का निरीक्षण किया गया। नापतौल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर के 7 व्यापारिक संस्थानों में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर सामग्री बेचने एवं अनियमितता पाये जाने पर पीसीआर के अधीन प्रकरण दर्ज किया गया।गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए लॉक डाउन के दौरान नागरिकों को सही कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जरूरत के मुताबिक सामग्री मुहैया कराने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नापतौल विभाग के अधिकारियों को प्रदेश की दुकानों में सामाग्रियों और उसके मूल्यों का सतत् परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही अनियमितता बरतने वाले संस्थानों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %